बलरामपुर: मौसा ने की सात वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या, पानी भरे गड्ढे में फेंका शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर। बलरामपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए विवाद से नाराज होकर सात साल की एक बच्ची की उसके मौसा ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को एक पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने बताया कि शिया (सात) करीब दो महीने पहले अपनी मां के साथ नोमकोनी स्थित अपने मौसा कर्ण सोनी के घर आई थी तथा बृहस्पतिवार शाम वह खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई एवं शुक्रवार को बालागंज नहर के पास उसका शव मिला।

उन्होंने बताया कि लापता लड़की की तलाश के दौरान पुलिस को कुछ चीजें हाथ लगीं, जिसके आधार पर कर्ण सोनी (30) को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पूछताछ में यह पता चला कि शिया अक्सर खेलते समय कर्ण वर्मा की बच्ची को मार देती थी जिससे वह नाराज रहता था।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम वह घर के बाहर खेल रही शिया को घुमाने ले गया और बालागंज की नहर के पास सुनसान जगह पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव पानी भरे गड्डे में फेंक दिया। एसपी ने कहा कि हत्यारे की निशानदेही पर लड़की की चप्पल बरामद कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें -हरदोई की सबसे व्यस्त सड़क के किनारे नाले में मिला युवक का शव, मर्डर-सुसाइड में उलझी पुलिस

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे