शाहजहांपुर: तालाब में सिंघाड़े की दवा छिड़कते समय युवक की डूबकर मौत
गोतोखोरों ने दो घंटे बाद शव तालाब से बाहर निकाला
दक्षिणी/शाहजहांपुर, अमृत विचार। चांदा गांव में एक युवक तालाब में सिंघाड़े की बेल में दवा छिड़क रहा था। अचानक तालाब में डूब गया। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलवाया। गोताखोरों ने दो घंटे बाद उसका शव तालाब से बाहर निकाला।
थाना क्षेत्र के गांव कहेलिया निवासी 28 वर्षीय नीरज कश्यप ने चांदा गांव में तालाब लेकर सिंघाड़े की बेल डाल रखी थी। शुक्रवार को दिन में चार बजे तालाब में सिंघाड़े की वेल पर दवा स्प्रे कर रहा था। अचानक तालाब में डूब गया। परिवार वालों को पता चली तो तालाब पर गए और देखा कि दवा आदि के डिब्बे तालाब के बाहर रखे हुए थे। रामकुमार ने बेटे के डूबने की सूचना थाने पर दी।
एसओ रोहित सिंह सिपाहियों के साथ तालाब पर गए और परिवार वालों से जानकारी की। पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाया। दो गोताखोर तालाब घुसे और दो घंटे बाद उसका शव तालाब से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी शादी नहीं हुई थी और पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डेंगू शिक्षिका समेत तीन की मौत, 10 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 136
