Israel-Hamas war: हमास ने जारी किया बंधक युवती का वीडियो, कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

हमास ने टेलीग्राम चैनल पर एक बंधक का वीडियो वायरल किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उसके टूटे हुए दाएं हाथ में पट्टी की जा रही है।

वायरल वीडियो में युवती अपने बारे में जानकारी दे रही है कि उसका नाम मिया शेम है उसकी उम्र 21 साल है, वह इस समय गाजा में है शेम ने आगे बताया कि शनिवार की सुबह सदेरोट में एक पार्टी से लौटी रही थी। उसने आगे कहा कि  मेरे घायल हाथ का इलाज किया गया और इस दौरान सर्जरी में 3 घंटे का वक्त लगा।

बताया जा रहा है कि यह युवती जिसका नाम शेम है वह एक फ्रेंच-इजरायली नागरिक है। शेम ने वायरल वीडियो में कहा कि  वे मेरा ख्याल रख रहे हैं। मेरा इलाज कर रहे है। यहां सब कुछ ठीक है। मैं बस इतना चाहती हूं कि मुझे  मेरे माता-पिता और मेरे भाई-बहनों के पास ले जाकर पहुंचा दें।

वहीं हमास ने वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि  अल-कसम ब्रिगेड के मुजाहिदीन गाजा में एक महिला कैदी को मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस युवती को  अल-अक्सा लड़ाई के पहले दिन पकड़ लिया गया था। वहीं इजराइल सेना के रेडियो ने मिया की मां केरेन शेम के हवाले से कहा कि हमला शुरू होते ही मैंने उसके सेल फोन पर कॉल किया था पर कोई जवाब नहीं मला था।

 

संबंधित समाचार