मध्यप्रदेश चुनाव : ‘वचन पत्र’ की घोषणा के बाद कांग्रेस ने किया 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंदौर। मध्यप्रदेश की कुल 230 सीटों पर महीने भर बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को घोषित ‘‘वचन पत्र’’ को समाज के सभी तबकों के हित में बताते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि वह इनमें से 150 से ज्यादा सीटें जीतकर सूबे की सत्ता में लौटेगी। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने यहां ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, "हमारा वचन पत्र बेहद व्यापक है जिसमें ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों समेत तमाम वर्गों के भले के लिए सोचा गया है। इसमें सूबे के विकास का खाका खींचा गया है।’’ सापरा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खाते में 150 से ज्यादा सीटें आएंगी।’’ 

उन्होंने प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘राज्य की सत्ता में भाजपा के 18 साल के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार, कुशासन और छल-कपट नजर आया है।’’ सापरा ने यह आरोप भी लगाया कि वर्ष 2020 में कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार को "धन के दम पर" गिराकर भाजपा की सरकार बनाई गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की जनता चोरी की सरकार बनाने के लिए भाजपा और मुख्यमंत्री चौहान को माफ नहीं करेगी।’’ 

ये भी पढ़ें-  MP Election 2023: कांग्रेस के वचन पत्र पर CM शिवराज का तंज, कहा- 'महाझूठ पत्र' जारी कर दिया

संबंधित समाचार