मुरादाबाद : किशोरी ने फंदा लगाकर की जान देने की कोशिश, बहन से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी ने गुरुवार दोपहर फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने उसे उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में कांशीराम नगर निवासी 12 वर्षीय किशोरी ने बहन से मामूली लड़ाई के बाद फंदा लगा दिया। इसी बीच परिजनों की निगाह उस पर पड़ गई। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार पंचाल ने बताया कि मामले में अभी परिवार की और से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ई केवाईसी के लिए किसानों को किया जा रहा जागरूक

संबंधित समाचार