अयोध्या बाईपास डेंजर जोन में नहीं थम रहे सड़क हादसे, कंटेनर और रोडवेज बस में भिड़ंत - कई यात्री घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या,अमृत विचार। लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र स्थित बाईपास के डेंजर जोन में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार की रात इसी जगह फिर एक एक्सीडेंट हुआ है। कंटेनर और रोडवेज बस की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए। इनमें से चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि रोज की तरह गुरुवार की रात बस्ती डिपो की रोडवेज बस यूपी 78 एफटी 5288 लखनऊ से यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। मध्य रात्रि बाद लगभग पौने दो बजे जैसे ही बस्ती डिपो की रोडवेज बस अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में बूथ नंबर चार के आगे डेंजर जोन में पहुंची कि उधर से गुजर रहे एक कंटेनर ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कंटेनर ट्रक का चालक अपने वाहन समेत मौके से भाग निकला। मौके पर घायल रोडवेज यात्रियों में चीख पुकार मच गई तो सूचना पुलिस और रोडवेज विभाग को हुई। 

जानकारी के बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस और अयोध्या डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जबकि बचे हुए यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य को रवाना किया गया। 

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि रात 2.45 से 3.00 बजे के बीच घायलों 33 वर्षीय चंदन गुप्ता पुत्र स्व सतीश चंद्र निवासी घोसी जिला मऊ, 18 वर्षीय अरमान पुत्र इजराइल निवासी पडरौना थाना बुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर,35 वर्षीय सरलेन अहमद पुत्र इकबाल निवासी सरोजनी नगर थाना नौगढ़ सदर जिला सिद्धार्थनगर तथा 33 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र स्व ठाकुर प्रसाद निवासी रामजानकी नगर थाना साहबपुर जिला गोरखपुर को भर्ती किया गया है,जबकि मामूली चोटिलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अग्रिम विधिक कारवाई के लिए मेमो पुलिस को भेजवाया गया है। हादसे में घायल मऊ निवासी चंदन गुप्ता का कहना है कि रात होने के चलते ज्यादातर यात्री अपनी सीट पर गहरी नींद में थे, इसी बीच हादसा हो गया। 

ये भी पढ़ें -Good news: विशेष ट्रेनों और बसों से सफर होगा आसान, त्योहार में होने वाली भीड़ में धक्का-मुक्की से यात्रियों को मिलेगी निजात!

संबंधित समाचार