UP news : कुशीनगर में महिला पुलिस कर्मियों ने किया इनामी बदमाश का एनकाउंटर, असलहा समेत गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कुशीनगर, अमृत विचार। पुरुष पुलिस सहकर्मियों के साथ महिला कर्मी भी अपराध के सफाये को तत्पर हैं। इसकी बानगी यूपी के कुशीनगर में देखने को मिली है। जहाँ गुरुवार देर रात पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने शातिर इनामी बदमाश को एनकाउंटर में घायल कर दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदी गंज अमडरिया नहर के पास हुई है। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द के रहने वाले 25000 रुपये के इनामिया इमामुल उर्फ बिहारी के रूप में हुई है। इसके ऊपर गोकशी,आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर समेत कई मामले दर्ज हैं।  

एनकाउंटर करने वाली टीम में महिला थाना अध्यक्ष पडरौना सहित कई थानों की महिला पुलिसकर्मी शामिल रहीं। गिरफ्तार घायल बदमाश के पास से पुलिस ने देसी तमंचा,कारतूस और बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।  

ये भी पढ़ें -अयोध्या बाईपास डेंजर जोन में नहीं थम रहे सड़क हादसे, कंटेनर और रोडवेज बस में भिड़ंत - कई यात्री घायल 

संबंधित समाचार