World Cup 2023 : भारत के वर्ल्ड कप अभ‍ियान को झटका, धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत के हरफनमौला हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे। पुणे में गुरुवार को लगी चोटके बाद हार्दिक का स्कैन कराया गया। वह रिकवरी के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं। भारत को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से खेलना है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान बायें टखने में चोट लगी है। उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पर उन नजर रखे हुए हैं। वह धर्मशाला नहीं जायेंगे और अब सीधे लखनऊ जायेंगे जहां टीम को इंग्लैंड से खेलना है। भारत को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है।

ये भी पढ़ें :  पिचों से मदद नहीं मिलने के बावजूद भारतीय स्पिनरों ने शानदार काम किया : शुभमन गिल

संबंधित समाचार