बरेली: बाबा बनखंडी नाथ मंदिर कमेटी ने कराया 11 निर्धन कन्याओं का विवाह
बरेली, अमृत विचार। बाबा बनखंडी नाथ मंदिर कमेटी में चल रही कृष्ण लीला और रामलीला के दौरान आज 11 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया गया। इससे पहले मंदिर में सभी दूल्हा- दुल्हन को तैयार किया गया और बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से बारात निकाली गई।
बारात के मुख्य यजमान उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य और उनके पति पप्पू गिरधारी लाल साहू शामिल रहे। बारात में सभी कार्यकर्ता भी लाल पगड़ी लगाकर ही चल रहे थे। ऐसा मालूम पड़ रहा था एक विशाल बारात का समूह जा रहा है। उसके बाद समूह विवाह के लिए जोड़ो को मंच पर लाया गया और सभी का विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ विवाह संपन्न कराया गया। उसके बाद उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य ने सभी को आशीर्वाद दिया।
बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में चल रही रामलीला में आज सुबह 10 बजे 11 कन्याओं के विवाह के लिए 11 दूल्हों को घोड़ों पर बैठाकर बैंड बाजों के साथ बड़ी धूमधाम से बारात निकाली, जिसमें प्रमुख रुप से रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार उनके पति मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू),संरक्षक धर्मेन्द्र राठौर (रिंकू) अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर, पंडित सुनील दत्त शर्मा आदि कमेटी के सैकड़ों पदाधिकारी व हजारों वर वधु के परिवार के लोग सम्मलित हुए।
बारात को पूरे छेत्र में घुमाया गया जिसका जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उसके बाद सभी 11 वर वधु को रामलीला मंच पर पंडित जी द्वारा सभी वेद मंत्रो व विधि विधान से सभी 11 जोड़ों के सात फेरे लगवाएं गए।
वहीं, रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, उनके पति मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू), संजीव अग्गरवाल विधायक कैंट , सौम्या अग्गरवल कमिश्नर बरेली , डॉ राकेश सिंह आई जी बरेली , शिवशंकर शर्मा , संरक्षक धर्मेन्द्र राठौर (रिंकू) अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर, पंडित सुनील दत्त शर्मा आदि लोगों ने सभी वर वधु का कन्यादान किया। उसके बाद प्रत्येक वर वधु के लिए मेला समिति द्वारा 1) 1 डबल बेड, गद्दे, चादर, तकिया सहित ,2) फ्रिज, 3) अलमारी,4) गैस सिलिंडर , 5) डिनर सेट, 6) चांदी की पायल , 7) बड़ा संदूक, 8) गोल्डा, 9) वर वधु के कपड़े, सहित लाखों रुपए का मेला समिति ने दहेज दिया।
उसके बाद ब्रज की लट्ठ मार होली का आयोजन हुआ जिसमें 2 कोंटल फूल, 1 कोंटल गुलाल से लट्ठ मार होली लीला का मंचन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू) आदि सैकड़ो कमेटी के लोग व हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं रहे दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां, बड़ी संख्या में जुटे मुरीद
