सोनी ने भारत में लॉन्च किया नया ओवर-इयर हेडफोन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। सोनी ने शुक्रवार को भारत में अपना पहला ओवर-इयर हेडफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 29,990 रुपये है। कंपनी के मुताबिक डब्ल्यूएफ-1000एक्सएम3 हेडफोन एक साथ दो ब्ल्यूटूथ डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। इसमें दिया गया फीचर इसे एक साथ दो ब्ल्यूटूथ डिवाइसेज के साथ स्विच करने की आजादी देता है। यह …

नई दिल्ली। सोनी ने शुक्रवार को भारत में अपना पहला ओवर-इयर हेडफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 29,990 रुपये है। कंपनी के मुताबिक डब्ल्यूएफ-1000एक्सएम3 हेडफोन एक साथ दो ब्ल्यूटूथ डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।

इसमें दिया गया फीचर इसे एक साथ दो ब्ल्यूटूथ डिवाइसेज के साथ स्विच करने की आजादी देता है। यह हेडफोन आसानी से डिटेक्ट कर सकता है कि कौन से डिवाइस पर कॉल आ रही है और फिर यह उसी के अनुरूप खुद को ढाल लेता है।

इसमें दो माइक्रोफोन हैं। दोनों हर एक इयरकप के लिए हैं और इसका मकसद नॉइज कैंसीलेशन है। यह हेडफोन एलेक्सा, गूगल एसिस्टेंट और सीरी को भी सपोर्ट करता है।

इस हेडफोन में 30 घंटे तक संगीत सुनने की क्षमता प्रदान करने वाली बैटरी है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह पूरे दिन वायरलेस एक्सपीरिएंस दे सकता है।

संबंधित समाचार