संभल : बजरफुट से लदा ट्रक पलटा, चालक-हेल्पर ने कूद कर बचाई जान
संभल, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह बजरफुट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक चालक और हेल्पर ने कूद कर जान बचाई। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
थाना क्षेत्र के गांव मतावली पट्टी जग्गू में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के गांव धीमरी निवासी ट्रक चालक मोहम्मद आसिफ और हेल्पर मोहम्मद जीशान कांठ से ट्रक में बजरफुट लादकर गांव मतावली पट्टी जग्गू पहुंचे।
ट्रक चालक ने गली में जाने के लिए ट्रक बैक किया तो वह अनियंत्रित हो गया। ट्रक सड़क किनारे खेत में पलट गया। इस बीच चालक और हेल्पर ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। चर्चा रही कि अगर चालक और हेल्पर समझदारी न दिखाते तो हादसा बड़ा हो सकता था।
ये भी पढ़ें : संभल : ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार में मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल... हालत गंभीर
