ICC World Cup 2023 : डिज्नी हॉटस्टार ने बनाया रिकॉर्ड, 4.3 करोड़ लोगों ने देखा भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। मौजूदा विश्व कप की दो शीर्ष टीमो भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला में खेले गये मुकाबले के दौरान डिज्नी हॉटस्टार ने 4.3 करोड़ दर्शकों की अधिकतम संख्या दर्ज करके क्रिकेट स्ट्रीमिंग की दुनिया में एक अभूतपूर्व मील का पत्थर हासिल किया। यह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हासिल की गई उच्चतम संख्या है। इससे पहले टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 3.5 करोड़ दर्शकों ने डिज्नी हॉटस्टार में लुफ्त उठाया था। 

इसके अलावा, भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक ऑन-ग्राउंड क्रिकेट लड़ाई ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में उनके संघर्ष के दौरान देखे गए 2.5 करोड़ दर्शकों की पिछली संख्या को भी पार कर लिया। डिज्नी हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा, हम अपने यूजर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जो भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक खेल के लिए डिज्नी हॉटस्टार पर आए और हमें लाइव स्ट्रीमिंग के लिए दर्शकों के विश्व रिकॉर्ड को रीसेट करने में मदद की। हमने मैच के दौरान अपने चरम पर 4.3 करोड़ दर्शकों को सेवा प्रदान की। 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने नए उद्यम निसर्ग की शरुआत की 
नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने नए उद्यम निसर्ग की सोमवार को शुरुआत की । नया उद्यम बड़े कार्यक्रमों और बौद्धिक संपदा (आईपी) को बढ़ावा दिया जाएगा। यह मौजूदा आईपी में विशेष खंडों को पेश करेगा और साथ ही नए मंच विकसित तथा तैयार करेगा। अनुष्का और विराट ने एक संयुक्त बयान में कहा कि निसर्ग व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से उनके मूल्यों और दृष्टिकोण को अभिव्यक्त करता है।  बयान के अनुसार, कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताहा कोबर्न कुटे शामिल हैं जो वैश्विक संचालन एवं रणनीतिक साझेदारी का नेतृत्व करते हैं। शिवांक सिद्धू रणनीतिक विपणन, कार्यक्रम और गठबंधनों की देखरेख का काम संभाल रहे हैं। वहीं मुख्य परिचालन अधिकारी अंकुर निगम, वित्त, कानूनी व लेनदेन संबंधी मामले देखेंगे। 

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका के सामने बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर से बचने की चुनौती 

संबंधित समाचार