इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर हवाई हमले जारी, 30 प्रतिशत से अधिक अस्पताल बंद: संयुक्त राष्ट्र

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संरा। इजरायल ओर से गाजा पट्टी पर हवाई हमले लगातार जारी है। इजरायली हवाई हमलों से गाजा में एक तिहाई अस्पताल और आधे से अधिक स्वास्थ्य देखभाल क्लिनिक ईंधन की उपलब्धता नहीं होने से बंद हो गए है। संयुक्त राष्ट्र (संरा) के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजा में एक तिहाई से अधिक अस्पताल यानी 35 में से 12 और लगभग दो-तिहाई स्वास्थ्य देखभाल क्लीनिक (72 में से 46) हमलों से होने वाले नुकसान या ईंधन की कमी के कारण बंद हो गए हैं। 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को चेतावनी दी कि ईंधन की कमी के कारण अस्पताल के जनरेटर अगले 48 घंटों के भीतर काम करना बंद कर देंगे। उन्होंने बताया कि इज़रायल की ओर से पूरी तरह से की गयी नाकाबंदी के कारण और हवाई हमलों में हजारों घायलों को दी जाने वाली सुविधा पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। इज़रायल के बमबारी अभियान ने गाजा पट्टी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है और यह स्थान नागरिकों के रहने की स्थिति में नहीं है और नागरिक सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। 

गाजा पट्टी में सात अक्टूबर को हमास की ओर से इजरायल में की गयी भारी बमबारी में 58 पुलिस अधिकारियों और 305 जवानों सहित कुल 1405 लोगों की मौत हो गयी है और 5431 लाेग घायल हो गए है। वहीं इजरायल पर हमले के दूसरे दिन से इजरायल सुरक्षा बल की ओर से गाजा पट्टी पर किये गए हवाई हमलों में अभी तक 1292 महिलाओं और 2360 बच्चों सहित 5791 नागरिकों की जान जा चुकी है और 16297 घायल हो गए है। 

जिनमें 2000 बच्चे और 1400 महिलाएं शामिल हैं। वेस्ट बैंक में 103 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 1828 लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमास ने 218 लोगों को बंदी बनाया गया है जिसमें नागरिक और जवान शामिल है, लेकिन राहत की बात यह रही हमास ने इजरायल की दो बुजुर्ग महिलाओं को रिहा कर दिया है। दूसरी ओर दुखद रिपोर्ट सामने आयी है दोनों पक्षों के हमलों में अभी तक 830 बच्चों सहित 1500 लोग लापता हैं। जबकि 1200 से अधिक लोगों गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan में 10 दिनों में 300 से अधिक उड़ानें रद्द, यात्री परेशान

संबंधित समाचार