पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले में तीन सैनिक घायल, पुलिस ने दी जानकारी
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सुरक्षा जांच चौकी पर हुए आतंकवादी हमले में सेना के कम से कम तीन सैनिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार को प्रांत के खैबर जिले में हुई जब हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार से सरोजाई स्थित जांच चौकी को टक्कर मार दी।
पुलिस ने कहा, ''हमले में तीन सैनिक घायल हुए हैं जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' इसके बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
ये भी पढ़ें:- चीन के विदेश मंत्री की वाशिंगटन यात्रा से अमेरिका को संबंधों में तनाव कम करने की उम्मीद
