चुनाव आयोग का बड़ा कदम, एक्टर राजकुमार राव आगामी चुनावों के लिए नेशनल आइकॉन नियुक्त 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनावों में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अभिनेता राजकुमार राव को गुरुवार को अपना नेशनल आइकॉन नियुक्त किया। मतदाताओं विशेषकर युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और ईसीआई के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी में राजकुमार और ईसीआई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षार किया गया। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "जब लोग, विशेषकर युवा चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हैं और सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, तो यह सबसे अच्छी अनुभूति होती है"। उन्होंने युवा मतदाताओं से आगामी चुनावों में मतदान करने के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पांच राज्यों राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम को छोड़कर मतदाता सूची में विवरण अपडेट करने के लिए कल से एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। 

उन्होंने कहा, आयोग युवाओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ने के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ हाथ मिलाने की भी योजना बना रहा है। चुनाव आयोग ने घोषणा की कि मिजोरम में सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि 90 सदस्यीय विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में क्रमशः 17 और 30 नवंबर को चुनाव होंगे। राजस्थान में पहले 23 नवंबर को मतदान होना था, अब 25 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। 

ये भी पढ़ें- मानहानि मामला: उद्धव ठाकरे और संजय राउत को अदालत से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज 

संबंधित समाचार