पिहानी में तेज लपटों के साथ जल उठी मारुति वैन, गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पिहानी/ हरदोई, अमृत विचार। अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का कारोबार बड़ी तेज़ी से फैल रहा है। जिसकी वजह से हादसे भी हो रहे हैं। गुरुवार की रात में भाजपा नेता की दुकान के सामने खड़ी मारुति वैन में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले वैन आग का गोला बन चुकी थी। वहां तार जल जाने से बिजली गुल हो गई। वैन में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होता,उससे पहले ही वहां आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के 35 मिनट बाद वहां दमकल कर्मी पहुंचें। काफी देर की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बताया गया है कि गुरुवार की रात को कस्बे में रामलीला रोड निवासी नौशाद पुत्र अनीस की मारुति वैन जूनियर हाईस्कूल-तीन बंदर पार्क रोड पर भाजपा नेता ब्रजेश गुप्ता की दुकान के सामने खड़ी थी। उसमें गैस रिफिलिंग की जा रही थी। उसी बीच अचानक उसमें आग लग गई। एक पल में ही वैन आग का गोला बन गई। आस-पड़ोस के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि वहां ऊपर से निकले बिजली के तार जलने से बिजली गुल हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंचे हल्का इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी अपने हमराहियों व वहां के लोगों की मदद से आग पर काबू करने की जद्दोजहद करने लगे। इसके 35 मिनट बाद वहां दमकल कर्मी पहुंचें। लोगों का कहना है कि वैन में घरेलू गैस सिलेंडर रखा हुआ था, अगर उसमें विस्फोट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कस्बा इंचार्ज ने बताया है कि ऐसा गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हो सकता था बड़ा हादसा 
गुरुवार की रात में मारुति वैन में गैस की रिफलिंग करने के दौरान जो हादसा हुआ, उसको अगर ज़रा भी नज़र-अंदाज़ किया जाता तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था। आस-पड़ोस के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पावर हाउस फोन करके लाइन को कट कराया। आग लगने से वहां के लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर खड़े हो गए। उन्हें डर था कि आग और भी फैल सकती थी। सारे के सारे रात भर सहमें रहे। इतना ही नहीं आने-जाने वाले एक तरफ ठिठके रहे।

ये भी पढ़ें -कानपुर : छात्र ने शिक्षक पर की फायरिंग, डांटने से हुआ था नाराज

संबंधित समाचार