बिहार : निर्वाचक सूची का प्रारूप हुआ प्रकाशित, कुल निर्वाचक सात करोड़ 52 लाख 23 हजार 982

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया, जिसमें कुल निर्वाचकों की संख्या सात करोड़ 52 लाख 23 हजार 982 है। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के निर्देश के आलोक में आज बिहार की निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कर दिया गया।

निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन में निर्वाचकों की कुल संख्या सात करोड़ 52 लाख 23 हजार 982 है। इनमें पुरुष निर्वाचक तीन करोड़ 94 लाख 50 हजार 370 और महिला मतदाता तीन करोड़ 57 लाख 71 हजार 306 है। इनके अलावा तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 2306 है। निर्वाचक सूची में महिला-पुरुष का लिंगानुपात 907 तथा 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 62 है।

निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद प्रारूप प्रकाशन तक कुल नए मतदाताओं की संख्या चार लाख 77 हजार 552 तथा कुल विलोपित निर्वाचकों की संख्या 10 लाख 67 हजार 376 है। अब निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी के अलावा 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर भी होगी। इस तरह से अब एक अर्हता तिथि न होकर कैलेंडर वर्ष में चार अर्हता तिथियां होंगी। 

ये भी पढ़ें - राशन घोटाला: प. बंगाल के गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक हुए अदालत में बेहोश

संबंधित समाचार