हल्द्वानी: परिवहन निगम करेगा उत्कृष्ट कार्मिकों को सम्मानित
हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवहन निगम अपने गठन के 20 साल पूरे होने पर 31 अक्टूबर को स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। देहरादून निगम मुख्यालय के पास प्रेक्षागृह संस्कृति विभाग में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में परिवहन निगम के विभिन्न डिपो के उत्कृष्ट कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर अनवरत स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा। परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक (विधि/ कार्मिक) प्रदीप सती ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
जिसमें विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। पुरस्कार वितरण के लिए हरिद्वार, रुड़की, लोहाघाट, रानीखेत, पिथौरागढ़, देहरादून और अल्मोड़ा डिपो के सहायक महाप्रबंधक को आमंत्रित किया गया है।
वहीं टनकपुर, देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, रानीखेत व हल्द्वानी डिपो के केंद्र प्रभारी और लोहाघाट, श्रीनगर, अल्मोड़ा, काशीपुर व रुद्रपुर के कार्यशाला प्रभारी को भी बुलाया गया है। विभिन्न डिपो से 32 चालकों व 24 परिचालकों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें हल्द्वानी के 2 तथा काठगोदाम डिपो के 3 चालक जबकि हल्द्वानी का 1 परिचालक व काठगोदाम डिपो के 2 परिचालकों को सम्मानित किया जायेगा।
