रुद्रपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 नवंबर को पंत विश्वविद्यालय में करेंगी शिरकत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 7 नवंबर को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम (35वां दीक्षांत समारोह) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंतनगर एयरपोर्ट से तराई भवन व कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्वांइट चिह्नित कर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लिये जाएं। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने एनएचएआई व लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित रूट पर यदि सड़क पर कहीं गड्डे हैं तो उसे तत्काल मरम्मत कर 3 नवंबर तक हर-हाल में ठीक करें।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं पर विद्युत पोल आड़े तिरछे हैं तो उसे ठीक करें और जंग लगे खम्भों को पेंट करें। डायरेक्टर पंतनगर एयरपोर्ट को निर्देश दिये कि शौचालय, पानी, पार्किगं आदि सभी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्थ कर लें।

यदि कहीं पुताई व पेंट की आवश्यकता हो तो उसके तत्काल करें। उन्होंने जीबी पंत विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल व कैंपस के भीतर यदि कहीं मरम्मत या पुताई व रंग रोगन के कार्य किये जाने है तो उसे समय से पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को सड़क के किनारे यदि कहीं पर पेड़ों की लोपिंग की आवश्यकता है तो उसे समय से ठीक करने के निर्देश दिये। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने पंतनगर एयरपोर्ट, तराई भवन व कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, डीएफओ हिमांशु बागरी, एडीएम जय भारत सिंह, एसपी मनोज कत्याल, निदेशक विमानपत्तन सुमित सक्सेना, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, ओसी कलेक्ट्रेट अमृता शर्मा, एडीएम कौस्तुभ मिश्र, गौरव पांडेय, एसई लोनिवि हरीश कुमार, डेम जीबी पंत विवि डॉ. विवेकानंद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

संबंधित समाचार