कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की राजस्थान पर महत्वपूर्ण बैठक शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। कांग्रेस मुख्यालय में हो रही बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी और अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें - किशोरों के लिए मेंटल हेल्थ ऐप 'कवच' लॉन्च, काउंसलिंग प्लेटफॉर्म 'कवच मेटावर्स' का हुआ अनावरण

कांग्रेस के अनुसार बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा। पार्टी अब तक विधानसभा चुनाव के लिए 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार आज की बैठक के बाद भी उम्मीदवारों की एक और सूची जारी किये जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान: माकपा ने की 17 उम्मीदवारों की सूची जारी 

संबंधित समाचार