बाराबंकी : वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पलंग पर पड़ा मिला शव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जहांगीराबाद/ बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में एक 75 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पलंग पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग एवं फोरेंसिक टीम बुला कर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम झलिया दतौली निवासी श्रीपाल पुत्र कालिका उम्र 75  का शव गुरुवार की सुबह पलंग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला गले व मुंह पर काले धब्बे पड़े थे। मुंह के पास खून से सना गमछा पड़ा था, मृतक श्रीपाल की छोटी बहू सोनमती ने बताया कि  मेरे ससुर रोज सुबह चार बजे बिस्तर छोड़ देते थे लेकिन आज जब नहीं जागे तो आकर देखा कि बिस्तर पर लेटे हैं। कई बार आवाज लगाई लेकिन कोई हरकत न होने पर रजाई उठा कर देखा तो सन्न रह गयी। गले व मुंह पर काले धब्बे पड़े थे साथ ही मुंह के पास खून से सना गमछा पड़ा था। ये देख कर रोते हुए इसकी खबर अपने पति मंशाराम जो खेत में काम कर रहे थे उन्हें दी। 

बताया मेरे ससुर के दो पुत्र मानिक चंद्र व मंशाराम  तथा तीन लडकियां शकुन्तला नीलम गायत्री देवी हैं। जिनकी शादी हो चुकी है मेरे ससुर के बड़े पुत्र मानिक चंद्र से मेरे ससुर से नहीं बनती थी। इसलिए ससुर मेरे पास ही रहते थे। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मौत के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित साफ होगी।

ये भी पढ़ें -हरदोई में पति ने करवा चौथ वाले दिन किया सुसाइड, कॉल पर पत्नी ने कही थी ये बड़ी बात

संबंधित समाचार