मुरादाबाद: फर्जी कागजात पर लोन देने में एक्सिस बैंक प्रबंधक व स्टॉफ कर्मियों पर एफआईआर
अमरजीत सिंह के खाते पर दिया 8.11 लाख का लोन, रुपयों से खरीदी गई कार
मुरादाबाद, अमृत विचार। बैंक ग्राहक अमरजीत सिंह यादव के नाम पर 8.11 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकलने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में उन्होंने फर्जीवाड़ा करने का आरोप एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक और उनके स्टॉफ कर्मियों पर लगाया है। उन्होंने शनिवार को कटघर थाने में एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक और स्टॉफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
रफातपुर के अमरजीत का कहना है कि उनके खाते पर एक्सिस बैंक में जो लोन लिया गया, उसके बारे में उन्होंने कभी कोई प्रपत्र नहीं जमा किए और न ही उन्हें लोन की कोई जरूरत रही थी। उन्होंने अभी पंडित नगला में कागज के डिब्बे व सीट बनाने का काम शुरू किया है। वे 10 लाख रुपये के लोन की लिमिट बनवाने प्रथमा बैंक शाखा हनुमान मूर्ति पंडित नगला रोड गए थे।
इस बैंक में 16 अक्टूबर को जब लिमिट बनवाने को प्रपत्र बैंकर्स को दिए तो जांच के बाद कर्मचारी ने बताया कि आपकी सिविल खराब है। पहले से ही वाहन का लोन ले रखा है। किस्तें नहीं अदा की हैं आप डिफाल्टर हैं। यह बात सुनकर अमरजीत सिंह के होश उड़ गए। बैंक कर्मी से कहा कि उन्होंने कभी भी कोई लोन एक्सिस बैंक से नहीं लिया है। 2015 में दिल्ली में जॉब के दौरान उन्होंने वहां एक्सिस बैंक में खाता जरूर खोलवाया था।
अमरजीत सिंह ने एक्सिस बैंक के अपने खाते का वित्तीय स्टेटमेंट निकलवाया तो उनके आधार व पैन कार्ड के फर्जी प्रपत्र तैयार कर उनके नाम से 10 सितंबर 2021 को 8,11,734 रुपये का लोन लिया गया है। पता चला कि इस लोन के रुपयों से विटारा ब्रेजा (यूपी-14-ईवी-6082) निकाली गई है। इस फर्जीवाड़े में अमरजीत ने एक्सिस बैंक शाखा प्रबंधक और स्टॉफ को आरोपी बताया। पीड़ित ने कहा, बिना सत्यापन के अज्ञात व्यक्ति से मिलकर एक्सिस बैंक शाखा का यह कृत्य धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। अब उन्होंने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत हुआ नुक्कड़ नाटक, यात्रियों को किया जागरूक
