माकपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
हैदराबाद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता करने में विफल रहने के बाद रविवार को 14 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की।
First list with 17 candidates' names contesting from CPI(M) in the upcoming Telangana assembly elections #Elections2023 #TelanganaElection2023 #CPIM pic.twitter.com/qIWmQiguaA
— CPI (M) (@cpimspeak) November 3, 2023
खम्मम जिले के पलैर से माकपा के राज्य सचिव तम्मीनेनी वीरभद्रम चुनाव लड़ेंगे, जबकि मिर्यालगुडा सीट से पूर्व विधायक जुलकांति रंगा रेड्डी अपनी किस्मत आजमाएंगे। वीरभद्रम ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने पहले 17 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि पार्टी कुछ और सीट पर उम्मीदवार खड़े करने को लेकर चर्चा कर रही है। राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा।
