हरिद्वार: पति-पत्नी करवा रहे थे गलत काम, पुलिस तलाश में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में घर में वेश्यावृत्ति कराने के मामले सामने आया है। स्थानीय लोगों ने मौके से दो युवतियों सहित तीन आरोपियों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। जबकि आरोपी पति-पत्नी और उनकी बेटी फरार हो गए। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली के ठीक पीछे पुरानी अनाज मंडी में अंसारी मंजिल वाली गली में आस-पड़ोस के लोगों ने एक घर के अंदर वेश्यावृत्ति करते हुए दो युवतियों को पकड़ लिया था। दोनों नशे में धुत मिली थीं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

दोनों युवतियों और एक युवक को हिरासत में ले लिया था जबकि मुख्य आरोपी महिला सहित तीन फरार हो गए थे। गुलसनम अंसारी पुत्र उमर दराज निवासी पुरानी सब्जी मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि फरार आरोपी शाहरूम, उसकी पत्नी मीना, बेटी सोनी निवासीगण पुरानी अनाज मंडी की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार