बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। जब उसके मायके वाले उसके घर पर पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शेरगढ़ के रमपुरा निवासी श्रीपाल ने अपनी 20 वर्षीय बेटी ममता का विवाह डेढ़ साल पहले भोजीपुरा के हंसा निवासी अजय कुमार से बहुत ही धूमधाम से की थी। ममता के परिजनों का आरोप है कि उनके पास बीती रात ससुर दुर्गा प्रसाद ने फोन करके बताया ममता की हालत खराब है।
जब मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था। वही, मायके वालों का आरोप है कि ममता की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद उसके ससुराल वाले फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: डिजिटल पेमेंट ने काम किया आसान, अब नो चिक-चिक...नो झिक-झिक, ठेले-खोखे वालों का भी बना 'फेवरेट'
