विज्ञान प्रदर्शनी: जीपीएस रोकेगा ट्रेन हादसा, लखनऊ में बच्चों ने प्रस्तुत किया वैज्ञानिक मॉडल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड 11वीं की छात्रा ने एक ऐसा जीपीएस सिस्टम का मॉडल बनाया है, इसे अगर अमल में लाया जाए तो काफी हद तक ट्रेन हादसों को रोकने में मदद मिल जाएगी। आज इस जीपीएस मॉडल का रूप लखनऊ के निशाततगंज स्थित करामत हुसैन इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान प्रस्तुत किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में लगे मॉडलों का अवलोकन मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने किया।

11वीं की छात्रा आरफा ने बताया कि अभी हाल ही में हुए एक ट्रेन हादसे से प्रभावित होकर यह सिस्टम तैयार किया है। छात्रा आरफा का कहना है कि प्रत्येक ट्रेन में जीपीएस सिस्टम लगाया जाए और उसमें दो ट्रेनों के बीच की एक निश्चित दूरी तय की जाए। उदाहरण के तौर पर यदि 1 किलोमीटर की रडार में दो ट्रेन आती हैं तो वह ऑटोमेटिक वहीं रुक जाए। यदि 3 किलोमीटर के डिस्टेंस में है तो ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाएगी। आरफा का कहना है की ट्रेन का सिग्नल सिस्टम भी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की तर्ज पर काम करना चाहिए तो निश्चित तौर पर हादसे रुक जायेंगे।

जूनियर और सीनियर छात्राओं ने प्रस्तुत किया 112 वैज्ञानिक मॉडल

 करामत हुसैन इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान कक्षा 6 से लेकर 12 तक छात्राएं शामिल हुई। इसमें जूनियर और सीनियर दो वर्ग छात्राओं के थे जिन्होंने कल 112 वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए। कॉलेज की प्रिंसिपल उजमा सिद्दीकी ने बताया सीनियर वर्ग की छात्राओं ने 63 वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किये जबकि जूनियर वर्ग की छात्राओं ने 49 वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किये।

 विज्ञान प्रगति अधिकारी ने किया छात्राओं को प्रोत्साहित

 प्रदर्शनी में शामिल हुए बतौर मुख्य अतिथि मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी दिनेश कुमार ने वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत करने वाली छात्रों को उत्साहित करते हुए वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कहा। उन्होंने कहा प्रत्येक बच्चे में एक वैज्ञानिक सोच होती है। जिसका बाहर आना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने छात्राओं से कहा निरंतर प्रयास से एक दिन हमें सफलता जरूर मिलती है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: डॉयल 112 की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद योगी सरकार का एक्शन, ADG 112 को हटाया

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज