नानकमत्ता: हथियारों से लैस नकाबपोशों ने मोटर बोटों को लगाई आग
नानकमत्ता, अमृत विचार। हथियारों से लैस दो दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने नानकसागर जलाशय में पर्यटकों के मनोरंजन के लिये चलने वाली मोटर बोटों पर धावा बोल दिया। बदमाश चालकों को बंधक बनाने के बाद नावों को आग के हवाले कर फरार हो गये।
बुधवार रात्रि करीब 1 बजे तमंचे और धारदार हथियारों से लैस करीब दो दर्जन नकाबपोश बदमाश कार और मोटर साइकिलों से नानकसागर बैराज के पास पहुंचे। बदमाशों ने वहां सो रहे मोटर बोट चालक रोहित राणा, आदित्य सिंह, विनीत सिंह को बंधक बना लिया और मारपीट कर उनके मोबाइल भी छीन कर तोड़ दिए।
चालक रोहित राणा ने बताया कि सभी पंजाबी भाषा बोलते हुए गाली दे रहे थे। वे हम तीनों को तमंचे से गोली मार देने की बात कहने लगे लेकिन एक बदमाश ने कहा कि जस्सू इनको गोली नहीं मारनी है। अगर ये शोर मचाते हैं तो पैर पर गोली मार दे।
चालकों ने बताया कि बदमाशों ने कुल्हाड़ी से तीन मोटर बोटों को तोड़ फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। बदमाशों ने करीब दो घंटे तक तांडव मचाया।
मोटर बोट संचालक व भाजपा नेता गौरव वर्मा ने बताया एक वोट आठ लाख, एक सात लाख, एक छह लाख रुपये कीमत की है। इसके अलावा बदमाश बोट तक पहुंचने के लिये बनी लोहे की रेलिंग भी तोड़ गए हैं। चालक रोहित ने नगर निवासी गौरव वर्मा के घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर गौरव वर्मा की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
