फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इजराइल से नागरिकों की रक्षा की अपील के साथ गाजा सहायता सम्मेलन का किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को इजराइल से नागरिकों की रक्षा की अपील करते हुए गाजा सहायता सम्मेलन का उद्घाटन किया और कहा कि ‘‘सभी के जीवन का मूल्य समान है’’। पेरिस में आयोजित सम्मेलन में पश्चिमी देशों और अरब देशों के साथ ही संयुक्त राष्ट्र और अंतर-सरकारी संगठनों के अधिकारी भाग ले रहे हैं। 

मैक्रों प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि सम्मेलन में इजराइल के अधिकारी भाग नहीं ले रहे। मैक्रों ने कहा कि बिना नियमों के आतंकवाद से लड़ाई कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकों की रक्षा की जानी चाहिए। यह अत्यंत आवश्यक है। इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।’’ उन्होंने हमास के खिलाफ इजराइल के अभियान में मानवीय आधार पर विराम का आह्वान करते हुए कहा कि सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला करके फलस्तीनियों को भयावह परिणाम भुगतने के लिए छोड़ने की जिम्मेदारी हमास की है।

 मैक्रों ने कहा, ‘‘हम सभी के लिए आतंकवाद का जाल एक समान है : हिंसा में झोंकना और हमारे मूल्यों को छोड़ देना’’। उन्होंने कहा, ‘‘सभी के जीवन का मूल्य समान है और उन लोगों के लिए दोहरे मानदंड नहीं चल सकते जो सार्वभौमिक और मानवतावादी मूल्यों के साथ हैं।’’ गाजा की करीब 70 प्रतिशत जनसंख्या या 15 लाख से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर चले गये हैं और फलस्तीनी क्षेत्रों में संकट से निपटने के लिए लगभग 1.2 अरब डॉलर की जरूरत है।

 साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को गाजा के लिए एक मानवीय समुद्री गलियारे के लिहाज से अपनी योजना पेश करनी थी, जिसके बारे में उन्होंने कहा है कि इसका उद्देश्य ‘‘तत्काल, मध्यम और दीर्घकालिक रूप से गाजा को मानवीय सहायता का निरंतर, सुरक्षित उच्च मात्रा में प्रवाह’’ करना है। फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि वे घायलों को गाजा के तटों के पास भूमध्य सागर में स्थित पोत अस्पतालों में पहुंचाने पर विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- भारत हमेशा से प्रमुख रणनीतिक साझेदार रहा है : Whitehouse

संबंधित समाचार