Lucknow University: Boys Hostel की पहली महिला मुख्य प्रोवोस्ट बनीं डॉ अर्चना सिंह ने संभाला पदभार
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय नवीन परिसर में स्थित होमी जहांगीर भाभा छात्रावास के मुख्य प्रोवोस्ट का पदभार डा. अर्चना सिंह ने आज ग्रहण किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के 103 वर्षो के इतिहास में यह प्रथम अवसर है जब किसी महिला शिक्षिका ने विश्वविद्यालय में किसी Boys Hostel के प्रोवोस्ट का पदभार संभाला है।
पहले से चली आ रही पुरानी परंपराओं को पीछे छोड़ते हुए डाक्टर अर्चना सिंह की नियुक्ति Boys Hostel के प्रोवोस्ट के रूप में करके कुलपति के नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय ने नई नजीर पेश की है। डॉ. अर्चना सिंह के साथ ही सहायक प्रोवोस्ट के रूप में डॉ. ओ पी सिंह एवं डॉ. शैलेंद्र सोनकर को सहायक प्रोवोस्ट नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के पश्चात निवर्तमान प्रोवोस्ट डॉ राधेश्याम ने अपना पदभार डॉ अर्चना सिंह को सौंप दिया ।इस अवसर पर अतिरिक्त डीएसडब्ल्यू डॉ. अभिषेक तिवारी एवं आइक्यूएसी सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मृणालिनी सिंह भी उपस्थित रही तथा इस अवसर पर डॉ. अभिषेक तिवारी एवं डॉ. राधेश्याम ने डॉ. अर्चना सिंह का स्वागत फूल माला दे कर किया । डॉ. अर्चना सिंह की नियुक्ति पर छात्रो ने भी हर्ष व्यक्त किया तथा उनका स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजधानी में 24 घंटे में डेंगू के मिले 34 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने तीन घरों को थमाया नोटिस
