लखनऊ: राजधानी में 24 घंटे में डेंगू के मिले 34 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने तीन घरों को थमाया नोटिस

लखनऊ: राजधानी में 24 घंटे में डेंगू के मिले 34 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने तीन घरों को थमाया नोटिस

लखनऊ। जिले में शुक्रवार को डेंगू के 34 नए मरीज मिले। सभी का डॉक्टरों के निगरानी में इलाज चल रहा है। हालंकि राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत नाजुक नहीं है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि नए मरीज ऐशबाग, अलीगंज, चन्दरनगर, सरोजनी नगर, इन्दिरानगर, इटौंजा, काकोरी, मलिहाबाद, एनके रोड, सिल्वर जुबली और टूडियागंज सीएचसी क्षेत्र के हैं।

वहीं, टीम ने शुक्रवार को लगभग 1504 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। जिसमें से तीन घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया।

यह भी पढ़ें; धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, बर्तन, आभूषण के साथ खूब बिके मोबाइल फोन, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद