रुद्रपुर: शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस के लिए बने चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में एक बार फिर बाइक चोर गिरोह ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए कोतवाली इलाके से तीन बाइकों को चुरा लिया और पुलिस को फिर चुनौती दे डाली। पुलिस को लगातार चैलेंज करने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भदईपुरा निवासी राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम 9 बजे बाइक संख्या यूपी-25 डीडब्ल्यू-5675 को लेकर बाजार से राशन लेने गया था और बाइक को दुकान के बाहर खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद जब वापस आया तो बाइक अपने स्थान से गायब थी। इसके अलावा सी ब्लॉक थाना ट्रांजिट कैंप के रहने वाले प्रदीप कुमार दास ने बताया कि 17 अगस्त की रात को 8 बजे वह अपनी बाइक संख्या यूके-06 एएन-9278 को घर के बाहर लॉक करके खड़ा किया था। रात्रि साढ़े 9 बजे देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी।

उधर भदईपुरा निवासी पंकज गंगवार ने बताया कि 9 नवंबर की दोपहर एक बजे वह अपनी बाइक संख्या यूपी-25एपी-6216 को लेकर कोरियर बांटने गया था और बाइक को मेट्रोपोलिस मॉल के पीछे खड़ा कर दिया। जब ऑर्डर देकर वापस लौटा तो बाइक अपने स्थान से गायब थी।

काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा तो बाइक स्वामियों ने बाइक चोरी की शिकायत संबंधित थानों को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। 

संबंधित समाचार