इंस्टाग्राम पर आएगा नया फीचर, मैसेज पढ़ने के बाद भी नहीं पता चलेगा सामने वाले को...

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

कोई भी टेक कंपनी हो अपने प्रोडक्ट को बेहतर करने के लिए नए-नए अपडेट लाती रहती है। इस क्रम में मेटा ने भी इंस्टाग्राम में यूजर्स को डीएम करने के लिए रीड रिसीप्ट को बंद करने का आप्शन दिया है।

इसके जरिए यूजर्स बिना किसी को बताए इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज को पढ़ सकते है। बता दें इंस्टाग्राम का यह फीचर वॉट्सऐप में मैजूद रीड रिसीप्ट फीचर जैसा ही होगा। वॉट्सऐप में, रीड रिसीप्ट चालू होने पर, जब कोई यूजर किसी के मैसेज को पढ़ता है, तो भेजने वाले को पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ लिया गया है।

इंस्टाग्राम पर इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे। इस मामले में  सीईओ एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक मैसेज में इस फीचर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कंपनी एक नए फीचर का परीक्षण कर रही है जो यूजर्स को अपने डायरेक्ट मैसेज में 'रीड रिसीट्स' ऑप्शन को बंद करने की सुविधा देगा।

ये भी पढे़ं- Reliance Jio ने JioPhone Prima किया लॉन्च, 2599 वाले फोन में चलेगा WhatsApp, UPI और बहुत कुछ...