Lucknow Mahotsav: पांच साल बाद हो रहे लखनऊ महोत्सव पर फिर संकट के बादल, तय तिथि रद, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पांच वर्ष बाद होने वाले लखनऊ महोत्सव पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लखनऊ महोत्सव की तय तिथि फिलहाल स्थगित कर दी गई है। अब इस संबंध में दिसंबर के पहले सप्ताह में डीएम के साथ दोबारा बैठक हो सकती है और नई तिथि की घोषणा हो सकती है।

बता दें कि वर्ष 2018 के बाद से लखनऊ महोत्सव के आयोजन पर ब्रेक लग गया था। पांच वर्ष बाद लखनऊ महोत्सव के दोबारा शुरू होने की आस जगी थी। इसके लिए 25 नवंबर से 05 दिसंबर तक की तिथि तय की गई थी। महोत्सव में एक हजार स्टॉल लगाए जाने थे। पर्यटन विभाग ने महोत्सव में लगने वाले विभिन्न स्टॉलों के लिए फार्म बांटने शुरू कर दिए थे।

साथ ही फार्म ड्राफ्ट के साथ जमा कराए जा रहे थे। फूड के स्टॉल के लिए आवेदन तो फुल भी हो गए। पंडाल, लाइट और साउंड आदि के टेंडर भी 9 नवंबर को खोले जाने थे मगर अचानक से तिथि स्थगित कर दी गई। दूसरी ओर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजन को लेकर जिलाधिकारी बैठक कर सकते हैं।

इसके बाद ही अगली तिथि घोषित होने की संभावना है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लखनऊ महोत्सव का आयोजन हो सकता है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक डॉ. कल्याण सिंह यादव ने बताया कि इस माह कई आयोजनों के चलते लखनऊ महोत्सव स्थगित किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Diwali 2023: पटाखों से जलने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगी राहत, जल्द भरेंगे घाव

संबंधित समाचार