पाकिस्तान में मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या, जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर से था कनेक्शन!
कराची। पाकिस्तान के कराची में एक मशहूर धार्मिक नेता मौलाना रहीमुल्ला तारिक की ओरंगी टाउन इलाके में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वह किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। मौलाना रहीमुल्ला जैश चीफ मसूद अजहर का करीबी बताया जा रहा है। तारिक रहीमुल्लाह खूब जोर शोर से भारत विरोधी तकरीरें करता था।
कराची पुलिस का कहना है कि मौलाना की हत्या टारगेट किलिंग से जुड़ी हो सकती है। मौलाना रहीमुल्लाह के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह जैश-ए-मोहम्मद के वांटेड आतंकी मसूद अजहर के करीबी हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में हालांकि, मौलाना के जैश कनेक्शन पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हाल के महीनों में पाकिस्तान में कई टार्गेट किलिंग को अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War : गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 11,180 हुआ
