बाजपुर: नशे में धुत्त युवकों ने पिता-पुत्र को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। गाली-गलौज करने का विरोध करने पर नशे में धुत्त युवकों ने पिता-पुत्र को घायल कर दिया। इतना ही नहीं घर में घुसकर परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्रता कर दी। मामले को लेकर कोतवाली पहुंची एक महिला ने एक को नामजद करते हुए 20 अज्ञात युवकों के विरुद्ध तहरीर दी है।

नगरपालिका के वार्ड नंबर-आठ मोहल्ला सुभाषनगर निवासी रेखा रानी पत्नी अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार मोहल्ला सुभाषनगर में किराये के मकान में रह रहा है। रविवार की रात दीपावली का त्यौहार बना रहे थे तथा घर के बाहर परिवार के बच्चे पटाखे जला रहे थे। आरोप है कि इसी बीच देर रात करीब साढ़े आठ बजे शराब के नशे में धुत्त 15 से 20 युवक लोहे की राड इत्यादि के साथ वहां आ धमके और बिना किसी बात के बच्चो के साथ गाली-गलौज करने लगे।

विरोध किया तो उन्होंने बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं शोर सुनकर पति-पत्नी बाहर आए तो आरोपियों ने उनके ऊपर ही हमला बोल दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता भी की। बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई है।

वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं सोमवार को दोपहर में पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया तो वहां नामजद युवक के एक परिजन से पीड़ित परिवार की तीखी बहसबाजी हो गई। पुलिस ने दोनों को शांत कराया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज