बरेली: शहर से लेकर देहात तक छुट्टा पशुओं का आतंक, सब्जी लेने गए बुजुर्ग पर गाय ने किया हमला, हालत गंभीर
बरेली, अमृत विचार। जिले में शहर से लेकर देहात तक छुट्टा पशुओं का आतंक है। जबकि प्रशासन का दावा है कि छुट्टा गौवंशों को पकड़ कर गौशालाओं में रखा जा रहा है और अब गिनी चुनी संख्या में ही गौवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। लेकिन हकीकत इसके बिलकुल विपरीत है। सड़कों पर गौवंशों का घूमना आम बात है।
वहीं कई बार तो इनके चलते हादसे हो जाते हैं, तो कभी छुट्टा गौवंश लोगों पर हमला भी कर देते हैं। इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
ऐसा ही मामला मंगलवार सुबह को कोतवाली थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला। जहां कमल टॉकीज के पास रहने वाले बुजुर्ग कमल चंद्र मेहरा कुतुबखाना सब्जी मंडी पैदल ही सब्जी लेने गए थे। तभी अचानक एक गाय ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने लहूलुहान हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: आईवीआरआई में घायल मिले की युवक की मौत, हत्या का आरोप
