कानपुर: सिर पर भारी वस्तु मारकर की गई थी महिला की हत्या, सिर की आधा दर्जन हड्डियां टूटी मिलीं, जानें क्या है मामला
कानपुर। गीतानगर के गर्ल्स हॉस्टल की महिला केयरटेकर की हत्या सिर पर किसी भारी वस्तु का प्रहार करके की गई थी। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला। महिला के सिर की आधा दर्जन से अधिक हड्डियां टूटी मिली हैं, जिससे महिला कोमा में चली गई थी। भारी वस्तु के प्रहार से स्कल बोन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है, जिससे साफ पता चलता है कि हत्यारोपी ने नृशंसता से केयरटेकर के सिर पर ताबड़तोड़ तेज प्रहार किए थे।
शरीर पर पांच अन्य जगहों पर भी चोटें मिली हैं। रेप की आशंका के चलते स्लाइड बनाई गई है। पोस्टमार्टम डफरिन, कांशीराम व सीएचसी कल्याणपुर के तीन डाक्टरों के पैनल ने किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। मूलरूप से हरदोई निवासी महिला पिछले ढाई साल से गीतानगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में केयरटेकर थीं। साथ ही टिफिन सर्विस का भी काम करती थीं। पति की पांच साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं।
सोमवार शाम गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल में कमरे में महिला बेड पर निर्वस्त्र मिली थीं। बेड और दीवार पर खून के छींटे थे। हैलट में रात में उनकी मौत हो गई थी। उनकी बेटी ने बताया था कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे टिफिन देने वाला मसवानपुर निवासी अर्जुन यादव कमरे में मां के साथ मौजूद था। मां ने तब उसे दूध लेने के लिए भेज दिया था। वापस लौटने पर काफी देर के बाद भी कमरे का दरवाजा न खुलने पर हॉस्टल में रहने वाली दूसरी युवती को इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद युवती के दरवाजा खटखटाने पर अर्जुन ने दरवाजा खोला था और भाग गया था।
बेटी ने अंदर जाकर देखा तो मां केयरटेकर बेड पर नग्न अवस्था में बेसुध पड़ी थीं। उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में उनकी मौत हो गई थी। बेटी ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया था। बुधवार को डफरिन की महिला डॉक्टर शालकु रावत, कांशीराम के डॉक्टर डॉ सुमित मिश्रा व सीएचसी कल्याणपुर के डॉक्टर सचिन सिंह के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि अर्जुन और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: वीरांगना उदा देवी पासी की शहादत दिवस के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में निकाली गई दीपयात्रा
