Myanmar Earthquake: म्यांमार के उत्तरपूर्व हिस्से में भूकंप के झटके, 5.7 रही तीव्रता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बैंकॉक। म्यांमार के उत्तर पूर्व हिस्से में शुक्रवार सुबह मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और इसका केन्द्र शान राज्य के केंग तुंग शहर से लगभग 76 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

 यह इलाका चीन, लाओस और थाईलैंड की सीमाओं के निकट है। भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप के झटके थाईलैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर और लोकप्रिय पर्यटक स्थल चियांग माई में भी महसूस किए गए। 

ये भी पढ़ें:- शिकागो में ट्रेन के रेल उपकरण से टकराने से 40 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

संबंधित समाचार