शिकागो में ट्रेन के रेल उपकरण से टकराने से 40 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शिकागो (अमेरिका)। अमेरिका के शिकागो में बृहस्पतिवार को एक यात्री ट्रेन के रेल उपकरण से टकरा जाने के कारण कम से कम 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

शिकागो दमकल विभाग ने कहा कि ‘शिकागो ट्रांजिट अथॉरिटी’ (सीटीए) की यह ट्रेन शहर के उत्तरी हिस्से में ‘हॉवर्ड सिटीए स्टेशन’ के पास पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 35 मिनट से कुछ पहले बर्फ हटाने वाले एक उपकरण से टकरा गई। दमकल विभाग के द्वितीय जिला प्रमुख ने बताया कि यह येलो लाइन ट्रेन 31 यात्रियों और सात सीटीए कर्मियों को लेकर स्कोकी से दक्षिण की ओर जा रही थी उसी दौरान वह रेल उपकरण से टकरा गयी।

 सहायक अर्धचिकित्सा उपप्रमुख कीथ ग्रे ने बताया कि चार बच्चों समेत 38 लोग घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है । घटनास्थल पर कम से कम 15 एम्बुलेंस भेजी गईं। सीटीए अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सीटीए ने अपनी वेबसाइट में कहा कि दुर्घटना के कारण रेड, पर्पल, येलो लाइन पर ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- आइसलैंड प्रायद्वीप में 'दशकों' में ज्वालामुखी अस्थिता, आईएमओ ने जारी की चेतावनी

संबंधित समाचार