काशीपुर: कंपनी का मैनेजर पार्सल डिलीवरी के सात लाख रुपये लेकर फरार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक प्राइवेट कंपनी का मैनेजर पार्सल डिलीवरी के 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया है। 
 
 दढियाल रोड एक्सप्रेस वैक्स के मालिक ओमप्रकाश प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम मिमला, धक्का कर्मचंद जिला बिजनौर, यूपी निवासी सौरव कुमार उनकी काशीपुर शाखा में पिछले 2 सालों से शाखा प्रबन्धक के पद पर कार्य कर रहा है। 11 अक्टूबर 2023 को वह शाखा के लॉकर से 7 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। जब उन्होंने उससे फोन पर बात की तो उसने कहा कि मैं शाम 5 बजे तक पैसे लेकर आ रहा हूं।
 
लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद आ रहा है। पीड़ित ओमप्रकाश प्रसाद ने बताया कि उक्त धनराशि पार्सल डिलीवरी से प्राप्त हुई थी। जिसे रोज बैंक में जमा कराना होता है और आगे अपने क्लाइंट को देना होता है। ओमप्रकाश ने पुलिस से उनकी रकम दिलवाये जाने की अपील की है। ओमप्रकाश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार