हल्द्वानी: ऊंची होगी बेस अस्पताल की चाहरदीवारी, चोरों से मिलेगी निजात

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेस अस्पताल की चाहरदीवारी जल्द ऊंची होगी। इससे अस्पताल में रात के समय होने वाली चोरी की वारदातें भी थमेंगी। वहीं इमरजेंसी से ब्लड बैंक तक उबड़-खाबड़ हो चुके रास्ते पर सीसी फर्श पड़ेगा। जिससे मरीजों चलने में आसानी होगी। इसके लिए जिला योजना से धनराशि जारी हो गई है।

बेस अस्पताल में रोजाना हल्द्वानी समेत दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। शहर का प्रमुख अस्पताल होने के कारण यहां हर समय चोरी की वारदातें भी होती हैं। कभी दिनदहाड़े ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की जेब से पैसे चोरी हो जाते हैं तो कभी रात के समय चोर एसी के कॉपर पाइप काटकर ले जाते हैं। अस्पताल में बढ़ती चोरी की वारदातों से अस्पताल प्रबंधन भी परेशान हो चुका है। कुछ समय पूर्व जिला योजना से मिली धनराशि से प्रबंधन को रात में होने वाली चोरी की वारदातें थमने की उम्मीद है।

अस्पताल की पीएमएस डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि जिला योजना से मिली धनराशि से जल्द ही अस्पताल की चाहरदीवारी 6 फीट से बढ़कर 12 फीट हो जायेगी। इससे चोरी की घटनाओं में काफी हद तक रोक लगने की उम्मीद है। इसके अलावा इमरजेंसी गेट से लेकर ब्लड बैंक तक सीसी फर्श भी पड़ेगा। जिससे मरीजों को चलने में आसानी होगी।


जिला योजना से एक करोड़ 12 लाख रुपये की धनराशि मिली है। इससे बेस अस्पताल में चाहरदीवारी ऊंची होगी। सीसी फर्श पड़ेगा और अन्य कार्य कराये जायेंगे।
- डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमओ नैनीताल

संबंधित समाचार