रुद्रपुर: छह साल के बच्चे के मौत प्रकरण में सामिया पर हुआ मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स ग्रुप द्वारा ठगी प्रकरण में फंसने के बाद ठगी प्रकरण का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था। इससे पहले ही छह साल के बच्चे की तालाब में डूबकर हुई मौत प्रकरण में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने बिल्डर्स ग्रुप के मालिक, निदेशक सहित कई लोगों के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि उसका छह वर्षीय बेटा मनराज नजदीकी परिवार के घर सामिया लेक सिटी गया था। 18 अक्टूबर की दोपहर डेढ़ बजे के करीब बेटा मनराज सिंह अपने दोस्त के साथ खेलते-खेलते कॉलोनी परिसर में बने तालाब के समीप चले गए। जहां खेलते-खेलते बेटा तालाब में भरे पानी में गिर गया। आरोप था कि बेटे का दोस्त भागते हुए वहां तैनात सुरक्षा गार्ड के पास गया और सारी घटना बताई। जिसके बाद गार्ड मौके पर गया। मगर उसके बेटे को निकालने का कोई प्रयास नहीं किया। जिस कारण बेटे की डूबकर मौत हो गई।

शिकायतकर्ता का आरोप था कि सुरक्षा गार्ड ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया और बिल्डर्स द्वारा तालाब में किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की थी। तालाब पूर्णतया खुला हुआ था। आरोप था कि बिल्डर ग्रुप की लापरवाही के कारण ही उसके छह साल के बेटे की डूबकर मौत हुई थी। ऐसे में बिल्डर्स ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सामिया लेक सिटी कॉलोनी के बिल्डर्स जमील ए खान, रमेश यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद असीम खान व निदेशक मोरमुल त्यागी के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सामिया बिल्डर ग्रुप की लापरवाही और शिकायतकर्ता के आरोपों की पड़ताल करेगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई करेगा।

-विक्रम राठौर, कोतवाल, रुद्रपुर

संबंधित समाचार