हल्द्वानी: NCC Day के मौके पर Cadets ने किया रक्तदान
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 24 यूके गर्ल्स बटालियन, 78 यूके बटालियन, 1 यूके एयर स्क्वाड्रन की ओर से एनसीसी दिवस के अवसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी द्वारा किया गया। प्राचार्य के द्वारा कैडेट्स को रक्तदान करने के फायदों के साथ उसे समाज के प्रति एक जिम्मेदारी भी बताया। उक्त रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. एसएन सिद्ध , चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर संजय खत्री, लेफ्टिनेंट डा. विजय चंद्र ,लेफ्टिनेंट डा. ज्योति टम्टा ने भी रक्तदान किया।
24 गर्ल्स बटालियन की ओर से हवलदार टकले आरबी, कैडेट कर्णप्रिया, कैडेट खुशबू पलाडिया, कैडेट कोमल कंनवाल, सार्जेंट प्रियांशी, अंडर ऑफिसर अंशिका राणा ने रक्तदान किया। 78 यूके एनसीसी बटालियन से कैडेट नेहा कुंवर, कृतिका, रितिक साहू आदि ने रक्तदान किया। पूर्व छात्र संघ गौरव सम्मल, पंकज, गुरमीत, अभिनव पाठक, निखिल शर्मा, आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और रक्तदान किया।