लखनऊ; जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा/लखनऊ। जम्मू कश्मीर के राजौरी में बुधवार की दोपहर में आतंकियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिजनों के प्रति सीएम योगी ने शोक संवेदना अर्पित की हैं।

सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि संकट की इस घड़ी में सरकार शोक संतृप्त परिवार के साथ है। इस मौके पर एलान करते हुए सीएम योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। 

इसके साथ ही सीएम योगी ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व जिले की एक सड़क का नाम शहीद शुभम गुप्ता के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

बता दें कि जम्मू के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी बलिदान हो गए थे। इनमें आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल थे। शुभम साल 2015 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। साल- 2018 में उन्हें कमीशन मिला था। शुभम गुप्ता की पहली पोस्टिंग जम्मू के ऊधमपुर में हुई थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सब्जियों के दामों में आई तेजी के बाद लोगों को महंगाई से मिली कुछ राहत, जानिये क्या चल रहे vegetables के दाम

संबंधित समाचार