लखनऊ: सब्जियों के दामों में आई तेजी के बाद लोगों को महंगाई से मिली कुछ राहत, जानिये क्या चल रहे vegetables के दाम
लखनऊ। राजधानी वासियों को सब्जियों के लगातार बढ़ रहे दाम से कुछ राहत मिली है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में सब्जियों के दामों में कुछ कमी देखी गई है। पिछले हफ्ते जो हरी धनिया सौ रुपए किलो तक बिक रही थी उसके दामों में बड़ी गिरावट देखी गई है। हरी धनिया अब बीस रुपए किलो तक बिक रही है।
लखनऊ में सब्जियों के फुटकर दाम: राजधानी में भिंडी जहां 35 रुपए किलो बिक रही है वहीं तरोई 50 रुपए किलो तक बिक रही है। कद्दू 25 रुपएकिलो तो लौकी 25 रुपए किलो बिक रही है। खीरा 30 रुपए किलो तो घुइयां 30 रुपए किलो तक बिक रही है तो वहीं गोभी 20 रुपए का एक फूल बिक रहा है। वहीं टमाटर 50 रुपए किलो तक बिक रहा है।
दुबग्गा सब्जी मंडी के व्यापारी और आढती लाला यादव ने जानकारी दी कि बुआई के समय बारिश होने से सब्जियां खराब हो गई थीं। इस कारण से सब्जियों के दामों में तेजी आ गई थी। उन्होंने बताया कि महीने के आखिरी तक लोकल सब्जियां मंडी पहुंचने लगेंगी इससे सब्जियों के दामों में और कमी आएगी।
यह भी पढ़ें: सीतापुर: क्रेशर पर गन्ना लेकर गए किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मौत, परिजनों में कोहराम
