सीतापुर: क्रेशर पर गन्ना लेकर गए किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

इमलिया, सीतापुर। थाना इलाके के ग्राम सभा तिहार में लगी क्रेशर मशीन पर गन्ना ले गए किसान की ट्रैक्टर- ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची इमलिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तिहार में गन्ना क्रेशर मशीन लगी थी, जहां 32 वर्षीय महेश पुत्र राम भरोसे निवासी ओडहरा थाना मितौली गाँव के ही जगदीश प्रसाद का ट्रैक्टर-ट्राली किराये से गन्ना भरकर लाये थे। 

गुरुवार सुबह करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से महेश अचानक गन्ना भरे ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची इमलिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें हादसे की बिना कोई सूचना दिए ही शव का पंचनामा भर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे पीड़ित परिजन बेहद दुखी हैं। वहीं पुलिस के इस रवैये से किसानों में काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: ध्वजारोहण के साथ मनाया गया पुलिस झंडा दिवस, खाकी के त्याग और बलिदान को किया गया याद

संबंधित समाचार