बहराइच: ध्वजारोहण के साथ मनाया गया पुलिस झंडा दिवस, खाकी के त्याग और बलिदान को किया गया याद

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के पुलिस लाइन में गुरुवार को झंडा दिवस मनाया गया। एसपी ने झंडारोहण कर सभी को झंडा दिवस के बारे में बताया। शहर के पुलिस लाइन में बृहस्पतिवार को झंडा दिवस कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा रहे। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन बहराइच में ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को संबोधित किया।

Untitled-8 copy

उन्होंने कहा कि वर्ष 1952 से पुलिस झंडा दिवस आज ही के दिन मनाया जाता है। इससे हमारे पुलिस कर्मियों के त्याग और बलिदान को भी याद किया जाता है। इसके बाद एसपी ने पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया। कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।

अंत में एएसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने एसपी को झंडा लगाया। जबकि एसपी ने एएसपी ग्रामीण, निरीक्षक को झंडा लगाया। इस दौरान सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: देवउठनी एकादशी पर संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, तुलसी विवाह में हुए शामिल

संबंधित समाचार