रुद्रपुर: कंपनी में काम करते वक्त गश खाकर गिरा श्रमिक, हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऑटो उत्पाद निर्माता वेंडर कंपनी में काम करते वक्त एक श्रमिक की अचानक हालत बिगड़ गई और श्रमिक गश खाकर नीचे गिर गया। आनन-फानन में श्रमिक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। श्रमिक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से गोरखपुर व हाल निवासी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप निवासी 34 वर्षीय राणा प्रताप अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था और सिडकुल की बड़ी ऑटो कंपनी की वेंडर कंपनी में ठेकेदारी प्रथा के तहत काम करता था। बताया जा रहा है कि रोजमर्रा की भांति युवक गुरुवार की सुबह 8 बजे ड्यूटी पर गया था कि अचानक मशीन पर काम करते वक्त गश खाकर नीचे गिर गया।

यह देखकर सहयोगियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में श्रमिक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

संबंधित समाचार