हल्द्वानी: रूट डायवर्जन से यात्रियों पर बढ़ा किराए का बोझ

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गंगा स्नान पर्व पर हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली बसें डायवर्ट होकर जा रही हैं जिससे अतिरिक्त किमी. के साथ ही यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त किराये का बोझ पड़ रहा है। बसों का संचालन वाया बिजनौर/ शाहबाद मार्ग से करने पर 60 किमी. अतिरिक्त दूरी और 80 रुपये प्रति यात्री अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है।

हल्द्वानी डिपो की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी इंद्रा भट्ट ने आदेश जारी करते हुये सभी चालक-परिचालकों को निर्देश देते हुये कहा कि गंगा स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुये शुक्रवार से 29 नवबंर तक हल्द्वानी-दिल्ली मार्ग पर जाने वाली बसों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। मार्ग पर जाने वाले सभी परिचालकों को टिकट मशीन में वाया मेरठ/ बिजनौर का टिकट बनाने के निर्देश दिये हैं। दूसरी तरफ गढ़गंगा मेले में गढ़मुक्तेश्वर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में शुक्रवार को रूट डायवर्जन के कारण यात्री परेशान नजर आए। गढ़मुक्तेश्वर जाने वाले यात्री दिलशाद ने बताया कि दिल्ली जाने वाली बस में अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है लेकिन रूट डायवर्जन के कारण चालक-परिचालक की ओर से किसी भी अनिश्चित जगह पर उतारने का हवाला दिया जा रहा है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सुनियोजित रूट डायवर्जन किया जाना चाहिये। यात्रियों को असुविधाओं का सामना करने के साथ ही उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इसी तरह दिल्ली रूट पर जाने वाले करन और अन्य यात्री भी परेशान नजर आए।