काशी के दो नाविक भाईयों ने 75 लाख की लागत से तैयार किया स्वदेशी क्रूज विश्वनाथम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। काशी के दो नाविक भाइयों ने 75 लाख की लागत से लग्जरी क्रूज तैयार कर इतिहास रच दिया हैं। दो नाविक भाईयों के द्वारा तैयार कराया गया यह क्रूज लग्जरी क्रूज लाइनर कंपनी को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। दोनों नाविक भाई काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया मेक इन इंडिया को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक नावों के निर्माता की मदद से क्रूज को तैयार किया है। इन्होंने अपनी सारी बचत और कीमती सामानों को क्रूज बनाने पर लगा दिया है। अब यह स्वदेशी क्रूज पर्यटकों को घुमाने के लिए तैयार है। 

अजय माझी ने कहा कि पीढ़ियों से हम लोग नाव संचालन का काम करते हैं। 2016 में मेरे पिता केशवनाथ माझी का निधन हो गया, तब हमारे पास एक बड़ी डीजल नाव और तीन मैनुअल नावें थीं। उसके बाद मैं और मेरे भाई सोनू ने अपने व्यापार नाव संचालन के विस्तार की योजना बनाई। सोनू ने कहा कि हमने पैसे की व्यवस्था करने के लिए आभूषण गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया। बैंक से ज्यादा लोन लिया और परिवार की बचत जोड़ी। 

काशी में तैयार स्वदेशी क्रूज का नाम "विश्वनाथम क्रूज" रखा गया है इसको तैयार करने में कुल 8 महीने का समय लगा। क्रूज को फूल और रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया है और क्रूज के सामने एक जेटी भी तैयार की है। उन्होंने बताया कि जेट्टी को बनाने के लिए हम लोगों ने प्लास्टिक के ड्रम का इस्तेमाल किया है। जिसको तैयार करने में लगभग 5 लाख रुपए लागत आई है। जिससे आने वाले पर्यटक आराम से क्रूज पर सवार हो सके। 

अजय ने बताया कि सुबह के समय पर्यटकों के लिए यह वोट 450 रूपए एवं शाम को गंगा आरती देखने के समय 550 रूपए प्रति व्यक्ति बुक होगा। उन्होंने बताया कि यह क्रूज कोई भी आ कर बुक कर सकता हैं। इसके लिए आने वाले समय में इसको आनलाइन भी बुक कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि इसमें बैठने के लिए पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वह अभी से ही इसका चार्ज और घूमने का समय पूछ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ में कल से 27 नवंबर तक इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन, रखें ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी

संबंधित समाचार